रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। श्रावण माह के आठवें एवं अंतिम सोमवार को बलराम पटेल कॉलोनी में संतोष पाराशर के निवास पर प्रत्येक श्रावण सोमवार को नमामि पाराशर द्वारा पार्थिव शिव परिवार एवम रुद्री बनाकर उनका अभिषेक पूजन करने के अनुष्ठान का समापन हुआ । पंडित अरुण शर्मा द्वारा कलश पूजन के उपरांत पार्थिव शिव परिवार का पूजन ,रुद्राभिषेक ,रुद्र हवन मंत्रोच्चार के द्वारा सम्पन्न कराया गया। तत्पश्चात कॉलोनी की सभी महिलाओं ने भगवान का अभिषेक एवं पूजन कर सामूहिक रूप से आरती एवं भजन के द्वारा परिवार एवम जनकल्याण का भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा । पंडित अरुण शर्मा ने श्रावण माह का महत्व बतलाते हुए कहा कि इस माह में किये गए किसी भी अनुष्ठान से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।