रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
*ट्रैक्टर नदी में पलटने से एक लोग की मौत ,तीन लोग गंभीर से घायल
शिकारगंज क्षेत्र अमरा दक्षिणी चंदौली जनपद मिर्जापुर सीमांतर गड़ई नदी में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल एक की हुआ मौत
पूरा मामला शिकारगंज चौकी के अंतर्गत नौडीहा ग्राम सभा के रहने वाले चार लोग सोमवार को लगभग सुबह 10:00 बजे अहरौरा ट्रैक्टर से किसी निजी कार्य के लिए जा रहे थे रात नारायण पुत्र जीऊत उम्र 60 वर्ष अख्तर पुत्र तपसूल 27 वर्ष, सुल्तान पुत्र इस्लाम 26 वर्ष जो ड्राइवर भी था, राज आधार पुत्र बैजनाथ उम्र 60 वर्ष किया अहरौरा के बीच मिर्जापुर चंदौली जनपद के समांतर पर गड़ई नदी मैं ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण नदी में जाकर पलट गया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और राज नारायण पुत्र जीउत 60 वर्ष जिला चिकित्सालय चकिया इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया
पुलिस ने शव को पंचनामा करके पीएम हाउस भेज दिया
जब परिवार वालों को पता चला तो परिवार वालों का रो-रो कर वही पूरा हाल हुआ है