रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लाइट बंद रहने से एक व्यक्ति की मौत। समय पर नहीं मिल पाया ब्लड। बिजली सप्लाई शुरू होने से पहले मरीज ने तोड़ा दम।
यह आरोप हम नहीं लग रहे, बल्कि रतलाम निवासी अभिषेक विश्वकर्मा ने मीडिया के समक्ष लगाए हैं। अभिषेक का कहना है कि उनके पिता अजय विश्वकर्मा को 25 अगस्त को प्रातः लगभग 11 बजे अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया था। अस्पताल में पिता को ए नेगेटिव ब्लड चढ़ने के लिए परिजनों से कहा गया। अभिषेक विश्वकर्मा का कहना है कि उसने जब अपना ब्लड चेक करवाया और ए नेगेटिव ब्लड निकलने से वह नियम के मुताबिक अपना ब्लड देने को तैयार हो गया। अभिषेक का कहना है कि ब्लड बैंक में लाइट न होने से उसका ब्लड नहीं लिया जा सका। इसके बाद शाम लगभग 5 बजे अभिषेक के पिता अजय विश्वकर्मा की मौत हो गई। अभिषेक का कहना है कि पूरे अस्पताल में लाइट नहीं थी। आईसीयू में भी लाइट नहीं थी और एसी भी बंद थे। सभी मरीज परेशान थे। अभिषेक का कहना है कि यदि ब्लड बैंक में विद्युत सप्लाई चालू होती तो उसके पिता का जीवन बच सकता था।