कलेक्टर अवि प्रसाद ने दौरे के दौरान मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कूडन का निरीक्षण किया इस दौरान मत्स्य बीज के संबंध मे जानकारी ली जाकर बीज का अवलोकन भी किया गया। इस दौरान संबंध में सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती अनीता चौधरी द्वारा फिंगरलिंग, कतला, रोहू, मृगल मछली के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा मत्स्य बीज की दरों एवम पैकिंग की जानकारी ली गई । सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया की वर्तमान में जिले के मत्स्य बीज प्रक्षेत्र सुर्खी एवम कूडन बहोरीबंद में शासकीय दरों पर उपलब्ध है ।