कटनी – अदाणी सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर सेन्ट्रल वैभव दीक्षित के मार्गदर्शन में अदाणी फाउंडेशन कैमोर सीमेंट वर्क्स की टीम ने सोमवार को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद से भेंट कर कोविड महामारी के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके विजयराघवगढ़ ब्लॉक के 20 अनाथ बच्चों हेतु अटल बाल मित्र योजना के अंर्तगत 4 लाख 80 हजार रूपये का चेक सौंपा गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद से अदाणी फाउंडेशन कैमोर के अंतर्गत संचालित द्रोणा परियोजना के माध्यम से खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे कैमोर क्षेत्र के लगभग 25 युवाओं ने मुलाकात की। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। उक्त परियोजना सहयोगी नाद गुंजन कला परिषद, कटनी के सहयोग से संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी विजय भार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाल सहित अदाणी फाउंडेशन कैमोर से श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास, पंकज द्विवेदी, मनोज चौबे, सी. के. गुप्ता के साथ नाद गुंजन कला परिषद के स्पोर्ट्स कोच अनूप श्रीवास, वंदना डेविड, सतेंद्र सिंह, जितेश विश्वकर्मा, रसूल मज़गूल और कृष्णा परौहा उपस्थित थे।