फ्रेन्डस क्लब की सखियों ने हरियाली उत्सव पर एक दूसरे को हरी चूड़ियाँ पहनाकर और सावन के झूले झूलकर मनाय
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम मुख्यालय पर आज दिमॉंक 21 अगस्त को फ्रेन्डस क्लब की सभी सखियों ने हरियाली उत्सव को हरी हरी चूड़ियाँ और मेंहदी लगाकर मनाई । साथ में सभी हरी साड़ी पहनकर सुहाग सामग्री भी वितरित की सभी ने अपने हॉंथो से सखियों के हॉंथो में हरी हरी चूड़ियाँ पहनाई ओर सावन के झूले भी झूले । बहुत ही उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आयेजन किया गया। दा नैचर कैफे में सभी एकत्रित हुये ओर हरियाली वाले माहौल में हरियाली उत्सव मनाया।
आयोजन में अरुणा गंगराडे, नीरजा फौजदार , बबिता विजयवर्गीय , अमरज्योति भदोरिया , दुर्गा भदोरिया , शिवासिंह , मंजुला राजपूत , अनीता राजपूत , राजेश पाल , मीता विजयवर्गीय ज्योति राजपूत , निरूपमा अग्रवाल , सुनीता रघुवंशी , रूपाली अग्रवाल , ब्रजेश पाल ,अर्चना जैन आदि उपस्थित रही। अनीता राजपूत ने सभी का आभार माना ।