कटनी। जिले के लगभग सभी थानों में अब नए थाना प्रभारी पहुंचने लगे हैं। गत दिवस देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा नवीन थाना प्रभारियों की सूची जारी करने के बाद अब पदभार ग्रहण करने का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिले के महिला थाने की नई प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक मधु पटेल बनाई गई हैं। नवीन महिला थाना प्रभारी मधु पटेल ने आज देर शाम थाने पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जन समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर रहने की बात कही। बातचीत उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्या हल करना मेरी प्राथमिकता है इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगी।