कटनी। विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तेज हो चली है। जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन द्वारा भी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी तारतम्य में आज पुलिस कन्ट्रोल रुम कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अलावा वन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, जिला कोषालय, होमगार्ड, CGST विभाग व चुनाव प्रशिक्षकों की मौजूदगी रही।
पुलिस अधीक्षक श्री रंजन की मौजूदगी में आयोजित हुई इस बैठक में चुनाव प्रशिक्षकों द्वारा विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।