रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। धार्मिक महिला मंडल नर्मदापुरम द्वारा आयोजित रामचरितमानस की चौपाई से श्री महा रुद्राभिषेक विष्णुवर्धन का भव्य शुभारंभ व आयोजन अग्निहोत्री गार्डन फेस 2 पर किया गया जिसमें विभिन्न समाज के वर्गों द्वारा पूजन में हिस्सा लिया गया । धार्मिक महिला मंडल के इस पूजन का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता, धर्म के प्रति आस्था, नर्मदापुरम की स्कूल में जहां दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए भविष्य विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित गणेश जी, नंदी जी की मूर्ति पूजन के लिए लिया जाना है। प्रत्येक समाज की मातृ शक्ति को एक पहचान दिलाना, बच्चों को धर्म के प्रति जागरूक करना, बच्चों को संस्कार दिया जाना ऐसे आयोजन से समाज के प्रत्येक वर्ग समुदाय को लाभ पहुंचाया जा सके । इस समाज उत्थान के कार्य में सहभागिता धार्मिक महिला मंडल के समस्त बहनों का सहयोग रहा। समस्त मातृ शक्ति के इस सुंदर आयोजन का आचार्य श्री सोमेश परसाई जी एवम विप्र समुदाय द्वारा विधि विधान से सम्पन्न कराया । नर्मदापुरम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू महेन्द्र यादव भी महारुद्राभिषेक पूजन में सम्मिलित होकर समस्त मातृ शक्ति धार्मिक महिला मंडल को प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजन करने के लिए आग्रह किया। इस पूजन में सम्मिलित 125 जोड़े द्वारा मां नर्मदा जीवनदायनी को स्वच्छ रखने का सभी नर्मदापुरम वासी को आदर पूर्वक संदेश दिया गया। उक्त सुंदर आयोजन के लिए धार्मिक महिला मंडल की मातृ शक्ति का आभार जताया।