राजस्थान सरकार के द्वारा समाजसेवी मंजूषा गौतम सम्मानित
सत्य एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर देश और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए महिलाओं की पहल पर दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान बूंदी जिले के हरियाली रिसोर्ट में किया गया l इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से 200 महिलाएं शामिल हुई l और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा सभी महिलाओं को संबोधित किया गया l मुख्यमंत्री जी ने सभी महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के विषय में खास उद्बोधन दिया l गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत शांति अहिंसा निदेशालय से मनीष शर्मा , ” बेहतर देश दुनिया के लिए” महिला से प्रेरणा साईं ,युवा शक्ति संगठन से मनोज ठाकरे बूंदी जिले से आयोजक राजकुमार माथुर के मार्गदर्शन में सफल आयोजन हुआ l सभी राज्यों मैं महिलाओं के आज के हालात और समस्याओं पर बात की सभी समस्याओं से हम सब मिलकर नीति बद तरीके से अहिंसा के रास्ते चलकर संगठन के रूप में काम करके ही तमाम समस्याओं से जीतने का हल सोचने की बात कही l इस अवसर पर राजस्थान की धरती पर मध्य प्रदेश की समाजसेवी मंजूषा गौतम ने भी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी बातों को सबके सामने रखा और महिलाओं की समस्या और महिलाओं के हालातों पर एक विशेष चर्चा की l मध्य प्रदेश कटनी जिले की युवा समाजसेवी मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन की चेयर पर्सन अधिवक्ता मंजूषा गौतम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय और राज्य स्तर , जिला प्रशासन स्तर पर सम्मानित समाजसेवी मंजूषा गौतम को समाज सेवा और विभिंन क्षेैत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवी मंजूषा गौतम को शाल पहनाकर सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उनके सम्मानित किया गया! द्वारा आयोजन संपन्न कराया गया।भारत देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए 200 समाजसेवियों को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यह सम्मान प्रदान किया गया। मध्य प्रदेश कटनी जिले की निवासी समाजसेवी मंजूषा गौतम को पर्यावरण संरक्षण और बक्सवाहा जंगल बचाओ अभियान, नर्मदा बचाओ अभियान एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। जिसके लिए मंजूषा गौतम ने राजिसथान सरकार एवं अपने मध्यप्रदेश और कटनी जिले के समस्त शुभचिंतकों और आदरणीय जनों को आभार व्यक्त किया है। विभिन्न राज्यों से आए हुए ऐसे बहुत से समाजसेवियों को राजिसथान सरकार के द्वारा सम्मानित किया गया।
** राजस्थान सरकार ने मंजूषा गौतम के कार्यों को सराहा——–