विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
,
रक्त सेवा समिति मध्य प्रदेश का 23 वा स्थापना दिवस स्पंदन एकेडमी गंजबासौदा मैं मनाया गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री ऋषभ कुमार जी जैन ,अध्यक्ष श्री राकेश जी जैन ,संस्थापक श्री राजेश जी तिवारी उपस्थित रहे। एवम श्री ओम प्रकाश जी जैन, श्री अशोक कुमार जी जैन ,श्री अनिल दुबे जी, श्री राजेंद्र जी गोर, श्री दिनेश तिवारी जी, श्री ओमप्रकाश जी, श्री मुकेश तिवारी जी, श्री मुन्नालाल दुबे जी, श्री शांति कुमार जी जैन ,श्री सुनील जी अहिरवार पैथोलॉजी, श्री प्रकाश जी कुशवाह रमन प्रजापति, सुनील प्रजापति, श्री जगपाल जी लोधी, स्पंदन विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील जी कुशवाहा , जितेंद्र तोमर , श्रीमती जयमाला खापरे, श्रीमती करुणा श्रीवास एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।। कार्यक्रम में अतिथियों ने समिति की जानकारी दी जिसमें स्थाई सदस्यों की संख्या 100, अस्थाई सदस्य 1000, साधारण परीक्षण सदस्यों की संख्या 50000 से अधिक हो गई है। समिति की जानकारी के साथ ब्लड ग्रुप की जानकारी दी गई जिसमें बताया समिति ने नगर के विभिन्न विद्यालयों में परीक्षण शिविर लगाये, एनसीसी, एनएसएस के कैंपों में भी निशुल्क परीक्षण कार्यक्रम किए। समिति ने 350 से ज्यादा ग्रामों में, नगर के सभी वार्डों में ,परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।समिति की जानकारी देते हुए बताया समिति आईएसओ प्रमाणित है ।समिति वेबसाइट बा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ग्रुप की जानकारी देती है । समिति विभिन्न आयोजनों को भी करती है। जिसमें निशुल्क परीक्षण शिविर जागरूकता ब वृक्षारोपण निबंध व अन्य जागरूकता से संबंधित प्रतियोगिताएं संपन्न कराती है। समिति यह सभी कार्यक्रम निशुल्क करती है। जिसमें समिति को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था।आज समिति द्वारा निशुल्क रक्त समूह परीक्षण लगभग 100 किए गए।