कटनी – समग्र रिकार्ड पर निकाय से आधार डी.लिंक हेतु रिक्वेस्ट प्राप्त होनें तथा त्रुटिपूर्ण आधार लिंकिंग को स्वीकृत किये जाने के मामले को कलेक्टर अवि प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए आयुक्त नगरनिगम सहित समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व समस्त नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस प्रकार की लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार उचित कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने उक्त कृत्य की भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर दोषी कर्मचारी के साथ-साथ संबंधित स्वीकृतकर्ता यूजर की भी जवाबदेही सुनिश्चित की जाकर वैधानिक कार्यवाही करनें हेतु आदेशित किया है।