कटनी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान का नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत चरणबद्ध कार्यक्रम 13 से 20 अगस्त तक किए जाएंगे। जिसमें मुख्यरूप से शीलाफलकम का लोकार्पण पंच प्रण शपथ पौधारोपण वसुधावंदन वीरों का वंदन कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। इस दौरान इस दौरान मुख्य रूप में वृक्षारोपण हर घर तिरंगा फहराने सामूहिक ध्वजारोहण राष्ट्रगान का आयोजन 13 से 15 अगस्त एवं महत्वपूर्ण चिन्हित स्थानों पर शीलाफलकम का निर्माण करना अमृत वाटिका का निर्माण अपनी विरासत पर गर्व गुलामी के हर अंश से मुक्ति सहित अन्य आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर निगमायुक्त विनोद शुक्ल ने आयोजन की संपूर्ण कार्य व्यवस्थाओं के लिए उपायुक्त पीके अहिरवार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं आवश्यक तैयारियां व्यवस्थाओं हेतू अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपते हुए समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं।