विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। सागर में बनने वाले संत रविदास जी के भव्य मंदिर के भूमि पूजन से पूर्व नगर में आई सामाजिक समरसता एवं मंदिर निर्माण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व मां कर्मा देवी चौक पर नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने नगर पालिका परिषद द्वारा एक साल के अंतराल में कराए गए विकास कार्यों को उपस्थित जनों के सामने बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को नगर की चिंता है और वह विकास कार्यों की और विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद गंजबासौदा की अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता का भविष्य संवारने में लगे हुए हैं। पुणे बड़े बुजुर्ग महिलाएं बच्चे पुरुष सभी वर्गों की चिंता है। इस मौके पर पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने नपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राकेश सिंह जादोन ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनों से शनिवार के दिन सागर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक, नपा अध्यक्ष सहित उपस्थित जनों ने नगर में चल रहे और होने वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया। शाम करीब 5:30 बजे नगर में पधारी सामाजिक समरसता एवं मंदिर निर्माण यात्रा का नपा परिषद भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य गायत्री रघुवंशी, नगर मंडल अध्यक्ष सनी भावसार, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरिता जैन, सरिता रघुवंशी सहित अन्य नेताओं एवं पार्षदों ने यात्रा और विकास कार्यों के बारे में आम जनता को बताया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने यात्रा में शामिल चरण पादुका को अपने सिर पर धारण किया और मंच पर ले गए जहां विधिवत पूजन अर्चन कर यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का सवाल श्रीफल से सम्मान किया।
इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण
मां कर्मा देवी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कर्मा देवी चौक से राजेंद्र नगर चौराहे तक सीसी रोड रिन्यूवल कार्य, चार खंबा वाली गली में सीसी रोड निर्माण कार्य और लड्ढा एजेंसी वाली गली में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। वही राजेंद्र नगर स्कूल में दो आंगनबाड़ी निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री शहरी अधो संरचना विकास योजना द्वितीय चरण के तहत कार्य, भार्गव धर्मशाला से नौलखी मंदिर तक डामरीकरण कार्य और तिरंगा रोड से दमयंती धर्म कांटा तक सीसी रोड कार्य का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।