विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने व पात्र मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा के विद्यार्थियों ने एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
रैली को एसडीएम विजय राय, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सविता पटेल, नायब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी,महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती कोमल उपाध्याय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी परता अहिरवार व प्राचार्य ज्ञान प्रकाश भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर लाल परेड ग्राउंड से रवाना किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसडीएम विजय राय ने कहा कि स्वीप गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य पहली बार नाम जुड़ने वाले मतदाता, वरिष्ठ नागरिक, ग्रहणी, सेवा मतदाता व दिव्यांगजनों की अधिकतम उपस्थिति से मतदान कराना है। अतिरिक्त तहसीलदार सविता पटेल ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि जो विद्यार्थी 30 सितंबर को अपनी आयु के 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं वे संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ें। नायब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों से अपने परिवार, मोहल्ले व गांव में ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर मतदान केंद्र तक पहुंचाने की अपील की जो शारीरिक शिथिलता या अन्य कारणों से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं। स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती कोमल उपाध्याय ने विद्यार्थियों से उनके घर की महिलाओं तथा दिव्यांग जनों का मतदान सुनिश्चित कराने का आव्हान किया।
रैली लाल परेड ग्राउंड से आरंभ होकर त्योंदा रोड होती हुई उत्कृष्ट विधालय परिसर में समाप्त हुई जहां विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली।
इस अवसर पर व्याख्याता एमसी शर्मा,उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रदीप चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश ओझा, अभय शर्मा, श्रीमती समीक्षा जैन, श्रीमती भारती पंथी सहित स्टाफ़ सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ उपस्थित थे।