*मजदूरों की जगह मशीन से हो रहा था काम, जनपद CEO ने की जब्त*
दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरदुआ सड़क में मनरेगा योजना में मजदूरों की जगह सरपंच पोकलेन मशीन से कार्य करवा रहे थे, जिसकी शिकायत भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों के द्वारा जनपद सीईओ से करते हुए पोकलेन मशीन की घेराबंदी कर ली थी। सीईओ तत्काल मौके पर पहुंचे और कार्य को रुकवाते हुए मशीन जब्त करवाई और पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी।
बता दें कि मनरेगा योजना में स्थानीय ग्रामीणों को काम पर लगाने का प्रावधान है, ताकि वह पलायन न कर सकें और मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराने पर प्रतिबंध है। लेकिन पंचायतों में कई काम मशीनों से करवाए जाते हैं, जिसकी शिकायत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। ग्राम पंचायत हरदुआ सड़क में पोकलेन मशीन से निर्माण कार्य चलने की जानकारी दौरान भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए पोकलेन मशीन का काम रुकवाकर इसकी सूचना जबेरा जनपद सीईओ डॉ आरपी पटेल को दी गई
मौके पर पहुंचे जनपद सीईओ ने देखा निर्माण निर्माण कार्य पोकलेन मशीन से चल रहा था। कार्य पर तुरंत रोक लगाते हुए पूरे मामले की जांच के लिए उपयंत्री, सहायक यंत्री की टीम गठित की गई। वहीं, निर्माण कार्य की मजदूरी और किसी प्रकार का भुगतान नहीं होने की बात सामने आ रही है।
जनपद सीईओ डॉ आरपी पटेल का कहना है, सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो पोकलेन मशीन से कार्य चल रहा था। इसकी जांच के लिए सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ मनरेगा की तीन सदस्य टीम गठित की गई है, जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। कार्य में मशीन चलाकर मजदूरी का भुगतान किया गया होगा तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी