रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश के सभी जिलों में टिफिन बैठक का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम में भी मंगलवार को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की टिफिन बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय चौकसे ने बताया कि शाम 4 बजे से साहू धर्मशाला में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की टिफिन बैठक हुई। इस बैठक की शुरुआत भाजपा पितृपुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस टिफिन बैठक में बड़ी संख्या में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के बस्ती टोली के कार्यकर्ता व केंद्र और राज्य सरकार के लाभार्थी शामिल हुए। प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने साथ टिफिन लेकर आए थे सभी ने आपस में बैठकर मिल बांटकर भोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने टिफिन बैठक में आए लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि आपकी समस्या को हम प्रशासन से अवगत कराकर हल कराएंगे। इस दौरान बस्ती टोली गठन की भी समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने गरीब कल्याण की सैकड़ों योजनाएं बनाई है जिनका लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुग्गी में रहने वालों को पीएम आवास के देकर गरीबों के सर पर छत दी है। हम सभी को झोपड़ी झोपड़ी और खोपड़ी खोपड़ी जाकर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। सरकार के सभी लाभार्थियों तक प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता कार्यकर्ता पहुंचे और उनसे संपर्क और संवाद भी करें। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय चौकसे , सह संयोजक अजय शर्मा , कार्यलय प्रमुख अखिलेश निगम , नगर संयोजक हरि सेवारिया , अर्जुन सिंह , सोशल मीडिया प्रमुख ध्यानचंद राजू आसरे , सह संयोजक देवेंद्र राठौर , श्रीराम सगर , चेतन सिसोदिया , वैभव पारे विजय संतोरे , योगेश कीर सहित बस्ती टोली के सदस्य उपस्थित रहे।