रिपोर्टर सीमा कैथवास
माखन नगर। माखन नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आरी मै विद्युत विभाग एवं किसानों के बीच लगातार बनी रहने वाली बिजली की समस्या के समाधान के लिए एक बैठक समस्त ग्राम के वरिष्ठ एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच हुई। जिसमें ग्राम पंचायत मैं संपूर्ण ग्राम कि केवल ना होने के कारण आए दिन लाइन फाल्ट हो रही है ग्रामीणों की यह स्थिति बन गई है कि सुबह से शाम तक खेतों में कार्य करने के बाद शाम को लाइट ना होने के कारण चैन से दो वक्त किसान मजदूर अपने परिवार के साथ नहीं सो पा रहा था । मानसिक स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी थी की ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन करने की तैयारी कर चुकी थी। किसान नेता केशव साहू ने बताया की ग्राम के सभी वरिष्ठ लोगों से चर्चा की गई कि आंदोलन को ना करते हुए बिजली विभाग स्तर वार्ता हो जिसमें सोहागपुर डी यादव से फोन पर वार्ता पर सारी स्थिति से उनको अवगत कराया उनके द्वारा की बैठक के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए बैठक पर समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान यह निष्कर्ष निकला की संपूर्ण गांव में एक माह के उपरांत केवल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा एवं 2 दिन के उपरांत जो ग्राम की डीपी है उनको केवल लगाकर दुरुस्त कर दिया जाएगा एवं सुचारु रुप से गांव में बिजली की व्यवस्था की जाएगी। बाकी जो बड़े कार्य हैं उनके लिए शासन स्तर तक विभाग प्रस्ताव बनाकर भेजेगा जिसकी एक प्रति ग्राम पंचायत आरी को दी जाएगी। बैठक में उपस्थित AE संजय कुमार सक्सेना ,JE संदीप सिंह , ग्राम पंचायत आरी से सरपंच प्रतिनिधि के रूप में कमलेश पांडे, कार्य समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौहान, विनोद जैन ,विष्णु प्रसाद तिवारी ,हरिशंकर मालवीय, अशोक सेठ ,गौरव सेठ ,वीरेंद्र चौहान ,सुभाष साहू ,मनमोहन यादव, महेश साहू, सूरज यादव, राकेश राजपूत, सूरज चौहान, किसान केशव साहू।