कटनी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विहीन सहायिका के प्रभार में जिले के दो आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालित होने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता और प्राथमिकता से लेते हुए इन आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कराई गई है। जिससे उक्त केंद्रों का संचालन नियमानुसार और बेहतर ढंग से हो सके।
*अहर्ता पूर्ण करने वाली आवेदिका न होने से रिक्त पड़ा था पद*
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम कोकोडबरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले 5 वर्षों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त होने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसे तत्काल गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही करते हुए जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर की गई जांच में पाया गया कि गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अहर्ता को पूर्ण करने वाली कक्षा 12 वी उत्तीर्ण आवेदिका न होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त पड़ा हुआ था एवम् सहायिका द्वारा यहां प्रभार संभाला जा रहा था। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शासन के निर्देशानुसार कक्षा 10 वी उत्तीर्ण आवेदिका की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर नियुक्ति करने के निर्देश दिए। तदानुसार विभिन्न स्तरीय प्रशिक्षण उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा 10वी पास आवेदिका प्रियंका सिंह पिता ज्ञान सिंह की नियुक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में की गई है।
*दस्तावेज परीक्षण के कारण हो रहा था विलंब*
इसी तरह जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दशरमन क्र. 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त होने तथा सहायिका के प्रभार में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किए जाने संबंधी शिकायत को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गंभीरता से लिया गया। उन्होंने प्राथमिकता से इस शिकायत का निराकरण करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर की गई जांच में पाया पाया गया कि आवेदिकाओं के दस्तावेजों के जांच और परीक्षण में लग रहे समय की वजह से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद की पूर्ति में विलंब हो रहा था। कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय समिति के निर्णय उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में प्रियंका ब्रह्मण पिता रामदत्त निवासी दशरमन की नियुक्ति की गई है।