रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
*नुक्कड़ नाटक के तहत बेटियों के शिक्षा को लेकर किया गया जागरूक*
*बेटियों की शिक्षा घर के आंगन,– डॉ प्रदीप मौर्य*
शिकारगंज क्षेत्र — हेतिमपुर ग्राम सभा में बाबा जागेश्वर नाथ के प्रांगण गर्ल आई कार्न प्रोग्राम के तहत शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक के तहत छात्राओं द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ प्रदीप कुमार मौर्य छात्राओं द्वारा द्वारा स्वागत गीत पुष्पगुच्छ देकर कर स्वागत किया गया, नाटक का कार्यक्रम के तहत बेटियां को शिक्षा जागरूक लेकर समाज को संदेश दिया गया कि घर की बेटियां आज के समय में शिक्षा अनिवार्य रूप से समाज के परिवार को चलाने के लिए जरूरी हो चुका है
बेटियों का शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है
मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए डॉ. प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि समाज में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ को और विकसित करना होगा शिक्षा के बिना बेटियों का जीवन अधूरा है शिक्षा ही समाज का नया निर्माण करता है बेटियों का शिक्षा आगन को उजाला करने के समान हैं
नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा को और बढ़ावा देना होगा जो आज के समय में बेटियां वंचित है उसे और भी जागृत करना होगा बेटियों को शिक्षा देना बहुत ही अनमोल है
गर्ल आई कार्न का प्रोग्राम के तहत लोगों को जागरूक करते हुए समाज को एक नया संदेश दीया
जिसमें बेटियों के शिक्षा प्रति लोगों को शपथ भी दिलाया गया
ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती ने संबोधन में कहा कि बेटियों को शिक्षा ही आगे समाज को आगे बढ़ा सकती हैं समाज के उत्थान के लिए बेटियों की शिक्षा अनिवार्य रूप से देना चाहिए
मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपक शेषनाथ दुबे संतोष दुबे रशीद अहमद, दिनेश बघेल रोशनी पांडे ,पूजा पांडे ,पूनम कुमारी, उज्जवल कुमारी प्रियांशी दुबे संजना कुमारी , पूर्णिमा दुबे, शालिनी पांडे ,गुड़िया यादव ,सीप्पू कुमारी, दीपू कुमारी ,रीमा ,सिद्धि कुमारी, काजल कुमारी, स्नेहा पांडे ,एवं सैकड़ों में लोग मौजूद रहे