रिपोर्टर शुभम सहारे
इंदौर जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के साथ ही सभी ग्रामों और शहरी वार्डों में देखा व सुना गया
जिले के 2184 वार्डो में गठित लाड़ली बहना सेना की 25804 महिला सदस्यों ने ली महिलाओं को जागरूक करने और उनके कल्याण के लिए लगातार प्रयास करने
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1000 रुपए की दूसरी मासिक राशि का अंतरण किया । मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश भर के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी वार्डों में भी देखा व सुना गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्य कार्यक्रम से लाइव जुड़े प्रदेश के सभी ग्रामों और शहरी वार्डों में गठित लाडली बहना सेना की सदस्यों को लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान की शपथ दिलाई गई।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले की 11 जनपद पंचायतों और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा सहित 17 नगरीय निकायों की 3 लाख 87 हजार 99 लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित की गई। साथ ही जिले की 11 जनपद पंचायतों और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा सहित 17 नगरीय निकायों के 2 हजार 184 ग्रामीण और शहरी वार्डो में गठित लाड़ली बहना सेना की 25 हजार 804 महिला सदस्यों ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के संबंध में महिलाओं को जागरूक करने और उनके कल्याण के लिए लगातार प्रयास व सहयोग करने की शपथ भी ली। छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिेंदवाड़ा में मुख्यमंत्री श्री चौहान के इंदौर से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने और सुनने की व्यवस्था की गई थी जिसमें कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कई लाडली बहनों ने 1000 रुपए की राशि मिलने की खुशी और उससे उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों के बारे में अपने अनुभव मंच से साझा किये और इस योजना के लिए धन्यवाद दिया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करने के उपरांत कन्याओं के पूजन से किया गया। कार्यक्रम में श्री शेष राव यादव, पार्षद श्रीमती गरिमा दामोदर, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे व श्री विजय झांझरी ने लाडली बहनों को संबोधित किया और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिये उन्हें बधाई दी । साथ ही इस योजना के लिए जिले की लाडली बहनों की तरफ से मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगरपालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह व कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर चंदेली सहित जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम और महिला बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, पूर्व पार्षद श्री मनोज चौरे व श्रीमती सरिता चौरे, श्रीमती अमिता बरैया, श्री बंटी राय व श्री बब्लू नारायण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और 400 से भी ज्यादा लाडली बहनें उपस्थित थीं।
लाडली बहनों ने मंच से साझा किये अनुभव- इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की कड़ी में जिला मुख्यालय पर शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिेंदवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहनों ने अपने अनुभव मंच से साझा किए। लाडली बहन सीमा कंचनपुरे ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त पहली मासिक सहायता राशि का उपयोग अपने बच्चों की फीस देने में किया। उन्होंने इस खुशी के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। लाडली बहन ज्योति भारती ने बताया कि उन्हें पौधे लगाने का शौक है। पहले भी पौधे लगाना चाहती थीं, लेकिन घर में आय के सीमित साधन होने से इसके लिए पैसे नहीं मिल पाते थे। जब मुझे पहली मासिक राशि मिली तो उसमें से कुछ राशि घर खर्च में उपयोग की और बाकी से अपने पौधों का शौक पूरा किया। उन्होंने बताया कि हर माह मिलने वाली राशि से वे हर माह कम से कम 2 पौधे जरूर लगाएंगी। लाडली बहन राखी ताम्रकार ने कहा कि हम महिलाओं के लिए 1000 रुपए की राशि कम नहीं होती है। हमें अब हर छोटे-मोटे खर्च के लिए किसी और से पैसे नहीं मांगने पड़ते हैं। कार्यक्रम में लाडली बहन पूजा यादव, ममता विश्वकर्मा और सुनीता नांदेकर ने भी अपने अनुभव मंच से साझा किए और अपनी खुशी व्यक्त की।