हितग्राही के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, छलके खुशी के आंसू*
कटनी (7 जुलाई)- जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत गोदाना के निवासी रामलाल चौधरी को विगत दो वर्षों से अटकी हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त चालीस हजार रुपए जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के प्रयासों से प्राप्त हो गई है। तीसरी किस्त की राशि चालीस हजार रुपए प्राप्त होने से वे अपना आवास कार्य पूर्ण करा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत का धन्यवाद और आभार जताया है। विदित होवे की हितग्राही रामलाल विगत दो वर्षों से आवास की तीसरी किस्त नही मिलने से परेशान होकर दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे। सीईओ श्री गेमावत के संज्ञान में आने पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कियोस्क संचालक बड़ागांव संजय कुमार रावत से वस्तुस्थिति की जानकारी और परीक्षण कराकर हितग्राही को तीसरी किस्त की राशि ग्रामीणों के समक्ष दिलवाई। हितग्राही की शिकायत का समाधान होने पर रामलाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने प्राप्त राशि से अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया। कियोस्क संचालक के आवेदन पर शिकायतकर्ता की सहमति के आधार पर जिला सीईओ ने क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक रीजनल ऑफिस झिंझरी को पत्र लिखकर कियोस्क संचालक की आईडी पुनः प्रारंभ करने हेतु लेख किया है।