रिपोर्टर सीमा कैथवास
सेमरीहरचंद । नगर के प्रतिष्ठित और सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार मित्तल ने अपने अनुज की बिटिया छवी अग्रवाल के सीए बनने के उपलक्ष में बाबा श्याम हारे के सहारे के भजनों का आयोजन कराया।जिसमें श्याम जगत की सुप्रसिद्ध भजन गायिका नागपुर से आई कृष्ण प्रिया एवं इटारसी के सीताराम सांवरे साथ कनक उपाध्याय ने बाबा के सुंदर भजन टूटे ना आस मेरी सुन ले ओ खाटू वाले से मौजूद भक्तों का मन मोह लिया। वही इटारसी से आए महेश सोनी एवं प्रदीप अग्रवाल ने बाबा के दरबार को गुलाब के फूलों से सुसज्जित कर सुंदर झांकी प्रस्तुत की। वही एसआर म्यूजिकल ग्रुप इटारसी के आर्गन वादक नीलेश मालवीय, ढोलक वादक चेतन तिवारी, तबला वादक भूषण यादव, पेड़ बाजार मनीष पटेल ने अपने वाद्य यंत्रों के साथ भजन गायकों का सहयोग किया। कार्यक्रम आयोजक एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी उमेश कुमार मित्तल ने कहा कि बिटिया छवि अग्रवाल ने बाबा की कृपा से सीए की परीक्षा पास की है। परिवार सहित मित्रों में काफी उत्साह के चलते बाबा का दरबार सजाया गया था। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों ने सम्मिलित होकर अपना सहयोग प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि नगर के प्रतिष्ठित
परिवार और मीडिया कर्मी अनूप मित्तल की
बिटिया छवि अग्रवाल ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस आफ इंडिया की ओर से जारी रिजल्ट में सीए फाइनल के दोनों ग्रुप को क्लियर किया। वही छवि ने 800 में से 453 अंक के साथ चार विषयों में ईग्जेंम्प्शन हासिल कर सफलता अर्जित की है। मित्तल परिवार को मिली उस उपलब्धि सहित बिटिया छवि के सीए बनने पर परिजनों, शुभ चिंतकों, ईस्ट मित्रों ने हार्दिक बधाइयां दी है। मित्तल परिवार द्वारा इस अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम की सराहना भी की जा रही है।