कटनी (06 जुलाई ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार को ग्राम पंचायत सरसवाही के भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 4201055 सरसवाही का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एन.आर.एल.एम के ब्लॉक कोआर्डिनेटर राजेश खरे द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदाय न किये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने दुकान विक्रेता को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ-साथ आदर्श खाद्यान्न वितरण व्यवस्था एवं उचित मूल्य की दूकान में जानकारी का फ्लैक्स, बैनर लगाने के साथ-साथ दुकान के बोर्ड में हितग्राहियों की संख्या की जानकारी भी अंकित कराएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने आईं महिला हितग्राहियों से राशन आवंटन के संबंध में जानकारी लिये जाने पर बताया कि उन्हें समय-समय पर राशन मुहैया हो जाता है तथा राशन की दुकान समय से खुल जाती है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा महिलाओं से शासन की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के संबंध में चर्चा की जाकर ऐसी महिला हितग्राही जिनके खाते में आधार लिंक संबंधी समस्या थी उन महिला हितग्राहियों को योजना के तहत प्रतिमाह मिल रहे लाभ के खाते की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरन जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एन.सिंह, तहसीलदार ग्रामीण चन्द्रपाल इनवाती सहित खाद्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही।