रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही सतत जारी है। 6 जुलाई को तहसील माखननगर के ग्राम पवारखेडा खुर्द में रेत का अवैध उत्खनन करते हुये पाए जाने पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुये डम्पर कमांक MP04HE5833 को जप्त कर माखननगर थाने में अभिरक्षा में रखा गया। वहीं तवा पुल से ट्रक क्रमांक RJO9 GD4857 को रेत
खनिज का अवैध परिवहन करने पर जप्त कर थाना डोलरिया में सुरक्षार्थ रखा गया हैं । तथा ग्राम-रायपुर से 01 ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना देहात नर्मदापुरम में सुरक्षार्थ रखा गया है। उक्त जप्त वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान एवं होमगार्ड सैनिक उपस्थित रहे।