इन दिनों प्रदेश मैं दिन पे दिन मेंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती ही जा रही हैं। जिसका खामियां रोजमर्रा का जीवन व्यतीत करने वाले लोगो पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है ।
एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी, कि समय आने पर तुझे आटे दाल का भाव पता चलेगा । वो कहावत आज सच होती कटनी जिले के रीठी मैं भरने वाली साप्ताहिक बाजार रविवार दिन को देखने को मिली ।
जहा टमाटर के भाव डीजल,पेट्रोल से भी अधिक मेहगा रहा । बस कुछ ही लोगो ने टमाटर खरीदने की हिम्मत दिखाई। बाकी गरीब आदमियों के हाथो से टमाटर कोशो दूर रहा ।
कुछ लोग तो आलू, प्याज और भाटा लेकर ही चल पड़े ।
वही व्यापारियों का कहना है कि मंडी मैं टमाटर खराब होने से आई कमी की वजह से महंगा हुआ है।
यदि सूत्रों की माने तो, सब्जी और खाने पीने दाम यूं ही बढ़ते रहे तो आम आदमी क्या होगा, कैसे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएगा । यह एक हमारे लिए और सरकार के लिए बहुत विचारणीय प्रश्न खड़ा होता है ।
हरिशंकर बेन