टिमरनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रहटगांव रविवार को बाजार लगता है जिसमें प्रत्येक रविवार को वाहन मालिकों द्वारा जगह-जगह वाहन खड़े कर दिए जाते हैं इससे व्यापारियों को और ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानदारों के सामने वाहन खड़े कर कर वाहन मालिक बाजार में अपने खरीदी करने के लिए चले जाते हैं। कोई प्रशासनिक अधिकारी या ग्रामपंचायत कर्मचारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।कभी विवाद की स्थिति भी बनती है ।परंतु कोई ठोस कदम पंचायत द्वारा नहीं उठाया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत रहटगांव में बाजार क्षेत्र से लगे हुए हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था है मगर पंचायत इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हुए दुकानों के सामने ही गाड़ी खड़ी देखते रहते हैं।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट