जिले में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने शहडोल में आयोजित वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय सिकल सेन एनीमिया उन्मूलन अभियान एवं एक करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे व उपाध्यक्ष श्री अजीत जाट व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नरसिंहपुर शहरी क्षेत्र के 280 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही जिले में सिकल सेन एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे मौजूद लोगों ने देखा व सुना।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुनीता खंडायत, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़, अन्य अधिकारी- कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे।
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट