हसेरन निचली गंगा नहर कंसुआ पुल के पास दोस्तों के साथ युवक नहाते समय डूब गया था जिसका आज दूसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद खडनी चौकी तथा हसेरन चौकी पुलिस ने गोताखोरो द्वारा खोजबीन करवाई गई लेकिन उससे सफलता न मिलने के बाद पीएसी की तैराकी टीम द्वारा सब ढूंढने में सफल रहे नगरिया ताल पर सौरीख निवासी कृष्णकांत उर्फ टिल्लू 17 वर्षीय युवक कल दोस्तों के साथ नहर में नहाते वक्त डूब गया था जिसका शव आज 3:30 बजे पीएसी की तैराकी टीम ने कंसुआ झाल के समीप ढूंढ निकाला इंदरगढ़ थाना पुलिस द्वारा सबको कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।