कटनी (30 जून) – जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक के दौरान बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे की अनुशंसा पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने विकासखण्ड बहोरीबंद अंतर्गत बड़खेरा से भरदा मार्ग में 0.49 किलोमीटर की रोड एवं पुलिया निर्माण कार्य हेतु 34.98 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
उक्त निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कटनी होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा।
उल्लेखनीय है की कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के नागरिकों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में विकासखण्ड बहोरीबंद अंतर्गत बड़खेरा से भरदा मार्ग में 0.49 किलोमीटर की रोड एवं पुलिया निर्माण कार्य की लंबे अरसे से लंबित मांग कलेक्टर श्री प्रसाद के संवेदनशील प्रयासों की वजह से पूरी होनें जारी रही है।
विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विकासखण्ड बहोरीबंद के दौरे के दौरान बड़खेरा से भरदा मार्ग का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा मार्ग एवं पुलिया संबंधी समस्या से अवगत कराया जाकर सुगम आवागमन हेतु मार्ग तथा पुलिया निर्माण करानें की मांग की गई थी। ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए थे। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्ताव एवं एस्टीमेट तैयार कर कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसे शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर कलेक्टर श्री प्रसाद ने क्षेत्रीय नागरिकों को सुगम आवागमन हेतु रोड एवं पुलिया निर्माण की सौगात दी है।
रोड एवं पुलिया निर्माण कार्य की महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर विकासखण्ड बहोरीबंद के ग्राम बड़खेरा, भरदा सहित आस पास के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त है तथा उन्होेंने कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।