उमरियापान- ढीमरखेड़ा और सिलौड़ी क्षेत्र में बकरीद का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास एव शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। उमरियापान के अँधेली बाग स्थित ईदगाह में सुबह मुस्लिम भाई इकट्ठे होकर एक साथ बकरीद की नमाज अदा किया।सभी ने अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी। उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि उमरियापान,घुघरी, परसेल, मुरवारी, गनियारी,कछारगांव छोटा में बकरीद की नमाज अदा कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि थाना क्षेत्र के सनकुई,भोपार,कटरिया,उमरपानी में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं सिलौड़ी पुलिस चौकी प्रभारी हरवचन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के नेगई, बरहटा, कछारगांव बड़ा समेत विभिन्न इलाकों में कुर्बानी का पर्व भाईचारे और उल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान शांति व्यवस्था के रूप में पुलिस बल अपने अपने क्षेत्रों में तैनात रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी