अधीक्षिका प्रमिला साहू द्वारा कन्या छात्रावास में दूसरी अधीक्षिका का आदेश होने के बावजूद भी विगत 10 माह से नहीं दिया जा था प्रभार*
*लगभग 10 माह से अतिरिक्त प्रभार वापिस ना देने ना पर अधिकारी द्वारा दिखाई गई थी नाराजगी*
*अधीक्षका के द्वारा मंडल संयोजक के ऊपर हर माह पेसे लेने के लगाए कई गंभीर आरोप*
*— प्रभार को लेकर अधीक्षिका और सहायक आयुक्त के वीच हुई थी हाथापाई*
अधीक्षिका प्रमिला साहू आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अमरवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थी जनजाति कार्य विभाग छिंदवाड़ा द्वारा 18/08/2022 को एक पत्र जारी किया गया जिसमें आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अमरवाड़ा में नवनियुक्त अधीक्षका के रूप में श्रीमती ज्योति बड़घरे को आदेशित किया गया था परंतु अधीक्षका पूर्णिमा साहू के द्वारा प्रभार वापस नहीं दिया जा रहा था जिसको लेकर जनजाति कार्यालय से कई बार पत्राचार किया गया इसी क्रम में 21/06/23 को भी सहायक आयुक्त के द्वारा अंतरिम पत्र जारी किया गया जिसमें तीन दिवस मैं प्रभार देने का उल्लेख किया गया
इसी क्रम में कल दोनों महिला अधीक्षक सहायक आयुक्त कार्यालय पहुंची जहाँ पर अधीक्षका प्रमिला साहू के द्वारा ऑफिस के अंदर अपशब्दों का प्रयोग कर हाथापाई कर दी गई थी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*