कटनी (17 जून)- आगामी 21 जून 2023 को आयोजित होने वाले नवमे विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियों हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान आयुष विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
बैठक में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान की जाकर निर्देशों का पालन करते हुए जिला मुख्यालय स्तर पर विश्व योग दिवस का आयोजन करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान विश्व योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय माधव नगर कटनी में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय को नोडल अधिकारी का दायित्व प्रदान किया गया। बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा योग कार्यक्रम हेतु योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराने हेतु सहमति प्रदान की गई।
इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी, जन अभियान परिषद, जागृति संस्था, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग के माध्यम से माधव नगर स्थित जागृति पार्क मैं भी आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम की वाली आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही होमगार्ड झिंझरी एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ग्राउंड मैं आयोजित होने वाले सामूहिक कार्यक्रम हेतु सुझाव दिए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने अधिकारियो से विश्व योग दिवस पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही समस्त आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।