रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। कल नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी के मंडलम्, सेक्टर एवं वार्ड अध्यक्षों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक बस स्टैंड स्थित सुकून रेस्टोरेन्ट में संपन्न हुई। नगराध्यक्ष मयूर जायसवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त बैठक में समस्त संगठन अध्यक्षों को वार्डों के मतदान केन्द्रों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही कुछ मतदान केन्द्रों में जो परिवर्तन हुये है उसकी जानकारी एवं परिवर्तित मतदान केंद्र बताये गये। वार्ड अध्यक्षों को तीन दिवस में बीएलए के नाम देने के लिये कहा गया। श्री जायसवाल ने बताया कि कमलनाथ जी की महत्वपूर्ण योजना नारी
सम्मान योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई एवं आग्रह किया गया कि सभी अपने वार्डों में कैंप लगाकर या घर-घर जाकर नारी सम्मान योजना के पंजीयन फार्म आवश्यक रूप से भरवाये। सभी वार्ड अध्यक्षों को न्यूनतम 100 पंजीयन फार्म भरवाने का लक्ष्य दिया गया। इस प्रमुख बैठक में समस्त मंडलम्, सेक्टर एवं वार्ड अध्यक्ष के साथ प्रतीक मालवीय, गोल्डी बैस, सौम्य दुबे, प्रणीत मिश्रा, अभिषेक ओझा, राहुल दुबे, सतीश बैस सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।