विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर कटनी में किया गया वृक्षारोपण
कटनी( 05 जून )- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में माननीय धरमिन्दर सिंह राठौड़ प्रधान जिला एवं न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के निर्देशानुसार पंच-ज सप्ताह अभियान (05 से 11 जून) के अंतर्गत विशेष वृक्षारोपण स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 05 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर कटनी में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी, एवं अन्य न्यायाधीशगण के द्वारा जिला न्यायालय कटनी परिसर में आम, नीम. जामुन, व अन्य छायादार, फलदार, वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण उपरांत सचिव श्री निलेश कुमार जिरेती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगणों का अभार व्यक्त किया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला न्यायालय कटनी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा यह जानकारी भी प्रदान की गई कि पंच-ज अभियान के अंर्तगत आगामी पॉच दिवस तक जल सारणियों के आस -पास साफ-सफाई अभियान स्थानीय एन0 जी0 ओ0 एवं संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा। आम जनता से इस अभियान में सहयोग कर अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है।