कटनी (3 जून ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार को स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं निराकरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम बहोरीबंद प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व वसूली की कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होनें सी.एम. हेल्पलाइन में तहसील की लंबित 9 शिकायतों के निराकरण सहित सीमांकन प्रकरणों का व्यवस्थित संधारण नहीं होने पर गहन नाराजगी जताई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निरीक्षण के दौरान दर्ज पंजी मे प्रकरणों का न तो खात्मा लगाने का विवरण दर्ज पाया गया और न ही शेष प्रकरणों की जानकारी का उल्लेख किया गया। पोर्टल में 178 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जबकि 263 प्रकरण लंबित प्रदर्शित हो रहे है। जिनमें से 3 माह के भीतर 189 प्रकरण, 3 से 6 माह के अंदर 65 प्रकरण, एवं 6 माह से एक वर्ष के 9 प्रकरण लंबित प्रदर्शित होना पाये गए। जबकि 178 निराकृत सीमांकन प्रकरणों मंे चौहद्दी कास्तकार को नियमानुसार सूचना नहीं दी गई।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने फौती नामांतरण प्रकरणों को बिना दर्ज किये कार्यवाही करने पर भी असंतोष जताया। राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निरीक्षण के दौरान दायरा पंजी का संधारण नहीं किया जाना पाया गया। जिसके कारण विगत वर्ष के शेष प्रकरणों की जानकारी एवं चालू वर्ष के कुल प्रकरणों की जानकारी मदवार नहीं हो पा रही है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने तहसील में बंटवारा के लंबित प्रकरणों पर भी नाराजगी व्यक्त किया। कलेक्टर ने तहसीलदार को बताया कि मध्यप्रदेश भू- राजस्व संहिता के प्रावधान के तहत बंटवारा के प्रकरण के निराकरण की समय-सीमा तीन माह है। फिर भी 40 बंटवारा प्रकरणों का लंबित होना गंभीर लापरवाही है। उन्होने इन सभी लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण की हिदायत दी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने तहसील कार्यालय के अभिलेखागार को व्यवस्थित करने और प्रसाधन कक्ष की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर कर रहे व्ही.सी.से समीक्षा
कलेक्टर श्री प्रसाद अपने भ्रमण निरीक्षण के दौरान संबंधित तहसील कार्यालय से ही शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक जिले के सभी तहसीलों की विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व मामलों की समीक्षा करते है। कलेक्टर ने शुक्रवार को जहां विजयराघवगढ तहसील से राजस्व अधिकारियों की वर्चुअली समीक्षा की, वहीं शनिवार को स्लीमनाबाद से व्ही.सी. द्वारा राजस्व प्रकरणों, बंटवारा, सीमांकन आदि की समीक्षा की। यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।