रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। इटारसी नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरसात में शहर में जल भराव न हो इसलिए बरसात के पूर्व बड़े नालों की सफाई के लिए नगरपालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। जिसका निरीक्षण करने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,सभापति राकेश जाधव पहुंचे। नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि हर वर्ष निचली बस्तियों में वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या आ जाती है। इस वर्ष ऐसी समस्या न आए इसलिए पोकलेन एवं जेसीबी द्वारा बड़े नालों का गहरीकरण किया जा रहा है। सभापति राकेश जाधव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस वर्ष कही भी जलभराव की स्थिति न हो इसलिए सोनासवरी नाला, घाटली नाला, नाला मोहल्ला,पीपल मोहल्ला, आवाम नगर नाला, बूढ़ी माता के पास का नाला सहित अन्य बड़े नालों का गहरीकरण किया जा रहा है। निरीक्षण करने वालो में स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक आर के तिवारी,पप्पू मालवीय, कमलकांत बडगोती,जगदीश पटेल मौजूद रहे।