रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना के अंतर्गत सीएमओ नवनीत पांडे की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद कार्यालय नर्मदापुरम में न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसायटी समिति के साथ बैठक की गयी। जिसमे 04-06-2023 दिन रविवार को मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना के अन्तर्गत श्री कुँज गार्डन भोपाल रोड पर यह सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है।और इस आयोजना को सफल बनाने के लिए बैठक बुलाई गयी । सम्मलेन में लगभग 50 जोड़ो का निकाह होना संभव है। उक्त बैठक का आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव के मार्गदर्शन में सीएमओ कक्ष में समिति के साथ आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय,विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर,पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, अर्पित मालवीय, जीतू तिवारी, न्यू मिल्लत वेल फेयर समिति के अध्यक्ष अमीन राईन,अलीम राईन, मुन्ना पठान, इशाक खान, सलीम राईन, ज़ावेद खान, रानू पठान एवं फईम खान उपस्थित रहे।