रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी। कटनी जिले सहित प्रदेश के तमाम छोटे बड़े जिलों सहित देश के कोने कोने से हजारों प्रतिभागी कटनी के गौरवशाली इतिहास और यहां की विशेषताओं पर आधारित “कटनी को जानें” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। 8 मई से प्रारंभ इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी रोजाना अलग अलग विषयों पर आधारित 10 आसान बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं और इनमें से सही उत्तर देने वाले विजेताओं में से 4 भाग्यशाली विजेता रोजाना 2000 तक की पुरुस्कार राशि भी जीत रहे हैं।
*साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हुए प्रतिभागी*
कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की विशेष पहल और जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी एवं इनटेक कटनी के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता संपूर्ण भारत वर्ष में कटनी के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं, विविधताओं से लोगों को परिचित करा रही है। 26 मई को आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से पूरे देश ने कटनी जिले की समृद्धशाली साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और इसके उत्थान में अहम योगदान देने वाली हस्तियों के बारे में जाना। शुक्रवार की वजह से प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 48 घंटे का अतिरिक्त वक्त मिला।
*कटनी के लोकपर्व और त्योहारों को जन रहे प्रतिभागी*
29 मई को आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी कटनी जिले के लोकपर्व और त्योहारों के बारे में बारीकी से जान रहे हैं। प्रतिभागियों को कटनी से जुड़े लोकपर्वों के पीछे की कहानी और परंपराओं की भी जानकारी हासिल हो रही है। वहीं 26 मई को आयोजित प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में से अनुराग दुबे निवासी नयाखेड़ा रीठी ने प्रथम, अचला सेठिया गायत्रीनगर कटनी ने द्वितीय, शिखा रजक कुठला कटनी ने तृतीय और अंकित झरिया उमरियापान ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।