रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । सातरास्ता से लेकर इंद्रा चौक तक सभी दुकानों के सामने सड़कों पर दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान लगाकर अतिक्रमण होने से यातायात जाम होने की स्थिति निर्मित हो रही है। वही सतरास्ता पर फल फ्रूट के ठेले वाले एवं पुरानी काली मंदिर स्थल जो कि हाईकोर्ट के निर्देश पर काली मंदिर को हटाया गया था, उस स्थान पर गन्ने के रस की दुकान नगर पालिका ने लगवा दी है ,यह कैसे हुआ यह सबसे बड़ा सवाल जो कि नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है?? वही अतिक्रमण दस्ता की भी इतनी हिम्मत नहीं होती है कि वह इस गन्ने के रस की दुकान को हटा सके ,जब हाईकोर्ट के आदेश पर वहां से काली मंदिर को पुलिस विभाग की जमीन पर स्थापित किया गया तो फिर यह गन्ने के रस की दुकान किस नेता के आशीर्वाद से संचालित हो रही है बड़ा सवाल खड़ा होता है?? नगरपालिका का अतिक्रमण दस्ता भी इस दुकान के आगे अदना सा नजर आता है। एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में नगर पालिका सीएमओ नवनीत पाण्डे,यातायात प्रभारी उमाशंकर यादव द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वह दुकाने अपने निर्धारित सीमा में लगाएं। सड़क तक अपने दुकानों को लेकर ना आए। दुकानदार दुकान के सामने का अतिक्रमण हटाकर नगर पालिका द्वारा जपति बनाई गई एवं सभी दुकानदारो को समझाइश दी गई। इसी प्रकार अतिक्रमण मुहिम लगातार चलेगी जिसमे नगर पालिका कर्मचारी एवम पुलिस बल उपस्थित रहे