रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
चंदौली। पासपोर्ट की प्रक्रिया सरकार दिन प्रतिदिन सरल बना रही है लेकिन चन्दौली का LIU बिभाग पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से पैसे ले रहा पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी होता है जिसकी रिपोर्ट से ही पासपोर्ट बन पाता है अगर किसी का कोई क्रिमिनल रेकॉर्ड नहीं रहता है तो तो आसानी से वेरिफिकेशन करके रिपोर्ट आगे प्रेषित करने का नियम है लेकिन वहीँ काम करने वाले शिकायत कर्ता रमेश चौबे के मुताबिक पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे जाते हैं जिसका वीडियो भी उन्होंने बनाया है
जब इसका पता उनके इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी को पता चलता है जो कि खुद इस वसुली में शामिल हैं वीडियो डिलीट कराने के तमाम हथकंडे अपनाते हैं सफ़ल न होने पर पर वीडियो डिलीट करवाने बनारस घर तक चले जाते हैं और काफ़ी दबाव भी बनाते हैं वही शिकायतकर्ता ने कहा कि इसकी शिकायत हमने अपने उच्चाधिकारियों से की लेकिन कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई दूसरी तरफ जितने लोग इसमें गवाह बने दोषियों की जगह उन सबका ही ट्रांसफर कर दिया गया । वहीँ शिकायत कर्ता ने कार्यवाही न होने से VRS जैसा कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है क्योंकि इतनी शिकायतों के बाद भी दोषियों की जगह उन्हें ही पनिशमेंट के तौर पर ट्रांसफर दिया जा रहा है जहां उनको जानमाल का भी डर लग रहा है