रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। परशुराम सेना द्वारा आयोजित देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर 20 मई से 26 मई तक प्रारंभ है जिसमें शहर के बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा का परिचय कराया जा है। शिविर के चौथे दिवस में पं प्रशांत भार्गव द्वारा बच्चों को वैदिक शिक्षा में प्रातः समय धरती वंदन, सूर्य वंदना व माता पिता गुरुजनों को प्रणाम करने की विधि से अवगत कराया। भारतीय संस्कृत के जिलाध्यक्ष श्री सुधांशु शेखर मिश्र तथा जिला मंत्री श्री अरुण दुबे जी द्वारा बच्चों को संस्कृत अध्ययन कराया जा रहा है। आज मंगलवार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा,पशुपतिनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी रवि तिवारी मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रेरणादायी वक्तव्य से उनका मार्गदर्शन किया गया। श्री रवि तिवारी ने कहा कि हम अपना लक्ष्य साधकर दृढ़निश्चय कर लें तो जरूर उसमें सफलता प्राप्त होती है। श्री जितेंद्र ओझा ने बच्चों को बताया कि भारतीय संस्कृति इस देश की धरोहर है,आप इस देश का भविष्य हो भारतीय संस्कृति और संस्कारों को आत्मसात कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करो। शिविर में सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ साथी विकास उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष मनोहर तिवारी,सौरभ शुक्ला, संजय बाजपेयी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरद दीक्षित,परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, जिला सचिव सर्वेश शर्मा, परशुराम सेना नगराध्यक्ष मनोज शर्मा,परशुराम सेना नगर उपाध्यक्ष आस्तिक ओझा उपस्थित रहे।