गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा देहात थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर सहित आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी महिपाल मीणा पिता प्रेम सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी कथरी चौकी बरेठ थाना देहात गंजबासौदा द्वारा 7-5 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 75000 टीवीएस मोटरसाइकिल कीमत 25000 रुपए सहित गिरफ्तार किया जिसको अपराध क्रमांक 185/23 धारा 8/21 एन डीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया पुलिस के अनुसार 22/5/23को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भाटनी -वरेठ के बीच एक व्यक्ति tvs मोटर साइकिल लाल रंग से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर ले कर उदयपुर की तरफ जा रहा है। सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक कुमार शुक्ला सर को अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किए ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार तथा एडीशनल एसपी श्री समीर यादव जी से मार्गदर्शन लेकर थाना प्रभारी गिरीश दुबे द्वारा अपने थाना स्टाफ के सहयोग से सूचना की योजनाबद्ध तरीके से तस्दीक की गई। सूचना के आधार पर ग्राम वरेठ-भाटनी के बीच वैष्णो श्री कालेज पहुंचकर मोटरसाईकिल का इन्तजार करने उपरान्त लाल tvs मोटर साइकिल आने पर निरी गिरीश दुबे, asi केसरी प्रसाद शर्मा , प्रधान आर वीरेंद्र . आर प्रमेन्द्र, आर राकेश रावत,आर भूपेंद्र शर्मा द्वारा संदेही को रोककर कार्यवाही के दौरान महिपाल मीणा पिता प्रेम सिंह मीणा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कथरी चौकी वरेठ थाना देहात बासोदा के कब्जे से साढ़े सात ग्राम (7.5ग्राम ) मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती लगभग 75,000/-रुपये व एक tvs मोटर साइकिल कीमती 25,000/-रुपये कुल कीमती 1,00,000/-रुपये का माल धारा 8/21ndps एक्ट मे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी महिपाल मीणा के विरुद्ध अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से उक्त मादक पदार्थ प्राप्त करने के सम्बन्ध मे पूछताछ कर माध्यम की जानकारी प्राप्त की जा रही है। प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों को ज्ञात कर कार्यवाही की जावेगी।
*सराहनीय भूमिका…*निरी गिरीश दुबे, asi केसरी प्रसाद शर्मा , प्रधान आर वीरेंद्र लोधी . आर प्रमेन्द्र, आर राकेश रावत,आर भूपेंद्र शर्मा द्वारा संपूर्ण कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाई और पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई हुई