रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । मध्यप्रदेश शासन के योग आयोग अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त डॉ वेद प्रकाश शर्मा का आज रविवार 21 मई को नर्मदापुरम में आगमन हुआ। इस अवसर पर स्थानीय सर्किट हाउस में श्री शर्मा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिले से आए शासकीय शिक्षकों की बैठक ली । उन्होंने योग की प्रगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज वातावरण बदल गया है और अब आवश्यकता इस बात की है कि शाला में पढ़ने वाले बच्चों को योग की शिक्षा दी जाए। आसन प्राणायाम किए जावे। यदि प्रारंभ से ही बच्चों को इसकी शिक्षा दी जाएगी तो वह आने वाले समय में आसन एवं प्राणायाम को करेंगे। आने वाले समय में प्रगति की जानकारी ली जावेगी उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कि मध्य प्रदेश देश में चौथा प्रदेश बन गया है जहां पर योग आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार किया है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मध्यप्रदेश में आएंगे इसको लेकर तैयारी की जा रही है । आज के समय में मानव मानसिक परेशानियों के दौर से गुजर रहा है और इसका समाधान योग और प्राणायाम है। मध्यप्रदेश में इसका एक ऐप बनाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे। प्रगति एप पर जानकारी ली जावेगी। स्कूलों में योग के माध्यम से क्या प्रगति हो रही है, हर शिक्षक इसकी जानकारी और संख्या की जानकारी देता रहेगा। प्रदेश में आने वाले समय में एक करोड़ लोगों को जुड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों की समस्याओं का योग को लेकर समाधान भी किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस संबंध में योग को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए। पतंजलि योग को लगातार कई सालों से आमजन को योग एवं आसनों के माध्यम से बड़ी संख्या में मार्गदर्शन कर रही डॉक्टर पुष्पांजलि शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में हर मनुष्य को ध्यान, आसन एवं प्राणायाम की आवश्यकता है। उन्होंने कोरोना कॉल के दौरान योग के माध्यम से कई मरीजों को मार्गदर्शन किया और स्वस्थ हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हम आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने योग के क्षेत्र में हमको एक दायित्व सौंपा है। जिले में उन्होंने इस अवसर पर योग से जुड़ी हुई संस्थाओं से भी संपर्क किए जाने की बात कही। आज डॉ वेद प्रकाश शर्मा एवं डॉक्टर पुष्पांजलि शर्मा का प्रमुख जनों द्वारा स्वागत किया गया। आज की इस योग की महत्वपूर्ण बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, योग शिक्षक नंदकिशोर रघुवंशी, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार नागर, पूर्व एल्डरमैन मुकेश नागर ,समाजसेवी सत्या चौहान, गणेश यादव महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण शामिल हुए।