कटनी, 19 मई, 2023
कलेक्टर अवि प्रसाद ने अन्नपूर्णा वेयर हाउस, शुभकामना वेयर हाउस तथा मार्कफेड गोदाम मझगवॉं में भण्डारित फोर्टीफाइड चावल की गुणवत्ता की जांच के बाद अमानक और गुणवत्ताहीन (बीआरएल) चावल मिलने तथा दो सैम्पल में फोर्टीफाइड राईस करनैल नहीं पाये जाने पर शुक्रवार को 28 हजार 995 क्विंटल चावल को रिजेक्ट कर दिया। इसके पहले भी अन्नपूर्णा वेयर हाउस में अमानक मिले 18 हजार 560 क्विंटल चावल को कलेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था। इस प्रकार कलेक्टर श्री प्रसाद ने अब तक सैम्पल की रिपोर्ट मिलने के बाद कुल 47 हजार 555 क्विंटल अमानक और गुणवत्ताहीन मिले चावल को रिजेक्ट किया है। यह प्रदेश भर में किसी कलेक्टर द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशानुसार एसडीएम कटनी की अध्यक्षता में गठित जांच दल द्वारा 17 मई को परीक्षण हेतु भेजे गये 70 सैम्पल में से 17 सैम्पल अमानक और गुणवत्ताहीन तथा दो सैम्पल में फोर्टीफाइड राइस करनैल मौजूद नहीं था।
अमानक फोर्टीफाइड चावल
कलेक्टर श्री प्रसाद ने गुणवत्ता परीक्षण प्रतिवेदन मिलने के बाद गुणवत्ताहीन (बीआरएल) पाये गये 19 मिलर्स की 28 हजार 995 क्विंटल चावल को रिजेक्ट किया है। इनमें शुभकामना वेयर हाउस में अमन फूड का स्टैक क्रमांक 5, ओम राइस मिल देवरकला का स्टैक क्रमांक 35, बजरंग राईस मिल का स्टैक क्रमांक 3 और 22, 38 तथा शिव इण्डस्ट्रीज लमतरा का स्टैक क्रमांक 12, श्री निवास ट्रेडिंग कंपनी लमतरा का स्टैक क्रमांक 10, महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज का स्टैक क्रमांक 3, श्री नाथ कॉरपोरेशन पटवारा का स्टैक क्रमांक 34, सुनिधि इंडस्ट्रीज का स्टैक क्रमांक 39 तथा अन्नपूर्णा वेयर हाउस में स्टैक क्रमांक 14 और सिंघई इंडस्ट्रीज का स्टैक क्रमांक 19 में प्रत्येक में 1740 क्विंटल अमानक चावल भंडारित होना पाया गया। इसके साथ ही शुभकामना वेयर हाउस में भण्डारित पाण्डे इंडस्ट्रीज चाका का 1160 क्विंटल, श्रीनिवास ट्रेडिंग कंपनी का 2900 क्विंटल, सियाराम इंडस्ट्रीय का 1160 क्विटल चावल गुणवत्ताहीन पाया गया। साथ ही अन्नपूर्णा वेयर हाउस में सिंघई इंडस्ट्रीज का 1160 क्विटल, बजरंग राईस मिल का 580 क्विंटल तथा मार्कफेड गोदाम मझगवां बड़वारा में मारूति राईस मिल का 1155 क्विंटल चावल गुणवत्ताहीन (बीआरएल) मिला।
समिति से करायें परीक्षण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया है कि मिलर्स से मानक गुणवत्ता का चावल प्राप्त होने पर प्रमुख सचिव खाद्य के निर्देशानुसार समिति गठित कर गुणवत्ता परीक्षण करायें और सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
मिलर्स और गुणवत्ता निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही
कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित सभी 19 मिलर्स के विरूद्ध मिलिंग नीति के प्रावधानों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया है। साथ ही अन्नपूर्णा एवं शुभकामना वेयर हाउस और मार्कफेड गोदाम में भण्डारित गुणवत्ताहीन चावल स्वीकार करने वाले गुणवत्ता निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर अवगत कराने की हिदायत दी है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह कार्यवाही 17 मई को प्रेषित 70 सेम्पल परीक्षण रिपोर्ट में से 17 सैम्पल अमानक (बीआरएल) तथा 2 सैम्पल फोर्टीफाइड राइस करनैल की अनुपस्थिति पाये गये सभी गोदाम के चावल को रिजेक्ट किया है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। श्री प्रसाद की आज की कार्यवाही से जिले के मिलर्स माफिया में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
मनोज