कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन मे
कटनी( 18 मई )- सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृण बनाने हेतु शासन निर्देशों के परिपालन एवं कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन मे जिले के विजयराघवगढ़, कटनी एवं रीठी विकासखण्ड की 17 दुकानविहीन ग्राम पंचायतें महिला स्व सहायता समूह को आवंटित करनें की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने बताया कि विकासखण्ड कटनी अंतर्गत 7 ग्राम पंचायत गैतरा, टेढ़ी, सरसवाही, कूड़ा, पटवारा, मतवार पड़रिया एवं जुहला, विकासखण्ड विजयराघवगढ़ अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत खिरवा नंबर 2 तथा चोरी के साथ ही विकासखण्ड रीठी अंतर्गत 8 ग्राम पंचायतों सिमरा नंबर 1, सिमराड़ी, बड़गांव धिनौची, नयाखेड़ा, कैना, बांधा, बरयापुर एवं करहहिया नंबर 02 के साथ ही जिले की समस्त दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में स्व सहायता समूह को दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि इसके अतिरिक्त 91 विक्रेताविहीन ग्राम पंचायतों में स्व सहायता समूहों को दुकान आवंटन की प्रक्रिया जिला पंचायत कटनी के माध्यम से प्रक्रियाधीन है।