कटनी कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासनन भोपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ आलोक वर्मा द्वारा आदेश जारी करते हुए डॉ० आर.के. वर्मा, सहायक प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र, शासकीय महाविद्यालय, बरही जिला कटनी को प्रशासकीय कार्यों हेतु कार्यालय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा जबलपुर में 2 माह की अवधि के लिए तैनात किया गया है।
विदित हो कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शासकीय बरही महाविद्यालय में छात्राओं के उत्पीड़न संबंधी जांच प्रतिवेदन की अनुशंसा पर अमल किया जाकर प्राचार्य डॉक्टर आर.के.वर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने विगत दिवस 16 मई को अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जबलपुर को पत्र लिखा था।