कटनी (16 मई )- रबी विपणन वर्ष 2023-24 में कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने बताया कि मंगलवार 16 मई तक की स्थिति में जिले के उपार्जन केन्द्रों में कुल 17 हजार 469 कृषकों द्वारा 1 लाख 11 हजार 599 मेट्रिक टन गेहूँ विक्रय किया गया है। जिसके विरुद्ध अब तक 152.94 करोड़ रूपये का भुगतान जे.आई.टी के माध्यम से कृषकों को किया जा चुका है। शेष भुगतान की कार्यवाही शासन स्तर से प्रचलन में है।