रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव-टोला तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जल-जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाएं। योजना की समुचित मॉनिटरिंग नहीं करने तथा साप्ताहिक लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने पर कलेक्टर ने ईईपीएचई का 2 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसीईओ एसएस मरावी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि पीएचई का मैदानी अमला क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते हुए जल संबंधी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जो नलजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनमें डीपीआर के अनुसार स्वीकृत प्रत्येक घर में अनिवार्य रूप से पानी पहुंचे। उन्होंने पूर्ण हो चुकी योजनाओं की एमआईएस एंट्री करने के भी निर्देश दिए।
सुधारे गए हेंडपंपों की रेंडम जाँच कराएं
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी हेंडपंप खनन के साप्ताहिक लक्ष्य की पूर्ति करें। हेंडपंप खनन के साथ-साथ नियमानुसार हेंडिल सहित अन्य उपकरण लगाने की कार्यवाही भी पूर्ण करें। हेंडपंप से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध होने की स्थिति में ही खनन पूर्ण माना जाएगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसे प्रत्येक हेंडपंप की जानकारी लें जो बंद हैं, उनमें आवश्यकतानुसार सुधार कराएं। उन्होंने एसीईओ जिला पंचायत को पीएचई द्वारा सुधारे गए हेंडपंपों की रेंडम जांच कराने के निर्देश दिए।
समय पर बिल अदा करें पंचायतें
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि विद्युत के कारण किसी भी योजना का संचालन प्रभावित नहीं होना चाहिए। ग्राम पंचायतें निर्धारित समय पर विद्युत देयकों का भुगतान करें। वोल्टेज सहित विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं के लिए ईईपीएचई संबंधित विभागों से समन्वय करें। बैठक में 3 फेस कनेक्शन के प्राक्कलन तथा डिमांड नोट के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
गुणवत्ता के साथ ठीक करें खोदी गई सड़क
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि जल-जीवन मिशन के कार्यों के तहत जिन क्षेत्रों में भी सड़क खोदी जा रही है, कार्य पूर्ण होते ही उचित गुणवत्ता के साथ सड़क की मरम्मत एवं सुधार कार्य कराना सुनिश्चित करें। सड़क सुधार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।