हरदा अजनाल नदी पेडिघाट पर आज सुबह नहाते समय तीन नाबालिग बच्चों की मृत्यु हो गई शहर के ही कुछ लोगों द्वारा उन्हें निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। तीनों बच्चे कैटरिंग का काम करते थे। आज सुबह नहाने गए और नदी में डूबने से उनकी व्यक्ति हो गई। जब जिला अस्पताल पहुंचाया गए तब तक इनकी पहचान नहीं हुई थी परंतु पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते उनकी पहचान खिड़कियां तहसील के हिवाला गांव के रहने वाले के रूप में हुई। एसडीओपी अर्चना शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि तीनों बालक केट्रीन का काम करते थे ।जो आज हरदा अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर नहाने के लिए गए। जहां डूबने से उनकी मृत्यु हो गई लगातार पुलिस सुबह से ही उनके परिजनों की खोज में लगी हुई थी आखिरकार पुलिस प्रशासन को इस में सफलता हासिल हुई और इस घटना की जानकारी परिवार वालों को दी, जब परिवार वालों ने आकर जिला अस्पताल में पहचान की तो परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतकों में सोनू पिता लखन लाल बघेल उम्र 16 वर्ष तिलक पिता दिनेश चौरे उम्र 15 वर्ष, एवं मोहित पिता विजय बामने उम्र 15 वर्ष के रूप में हुई ।जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट